Tuesday, December 6, 2016

Dr. Bhai Mahavir An exemplary of principles & simplicity- Aadharshila





Aadharshila, a group of writers, journalists and artists, has expressed grief on the demise of Dr. Bhai Mahavir, a well known educationalist, former governor of Madhya Pradesh & former Member of Rajya Sabha, and has given tribute to him. President Aadharshila & senior journalist, Mr. Pradeep Sardana told that he had known Dr. Mahavir, for last 35 years; he was an exemplary man of values & simplicity. He has followed his principles of patriotism, honesty, justice & truth throughout his life. Whether he had been the professor at PGDAV college, or the principal there, whether his tenure as Member of Parliament, or as Governor of Madhya Pradesh, he incomparably presented his hard work, capability, simplicity & patriotism.




Being the son of great freedom fighter Bhai Parmanand, he has inherited the values, and stood by them till the end of his life. The Founder member & first general secretary of Jansangh, Bhai Mahavir has been far away from arrogance, even being on various high chairs, and has made social service his purpose of life. 

Monday, December 5, 2016

सिद्धांतों और सादगी की अनुपम मिसाल थे भाई महावीर – आधारशिला




लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की संस्था ‘आधारशिला’ ने जानेमाने शिक्षाविद, मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ भाई महावीर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजिली व्यक्त की है. ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप सरदाना ने कहा कि मैं डॉ भाई महावीर को पिछले 35 वर्षों से जानता था, वह सिद्धांतों और सादगी की अविस्मरणीय मिसाल थे. जीवन भर वह अपने देशभक्ति,ईमानदारी,न्याय और सत्यता के सिद्दांतों पर अडिग रहे. वह दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज के प्राध्यापक रहे या वहां प्राचार्य, चाहे राज्यसभा के सदस्य या मध्यप्रदेश के राज्यपाल सभी जगह उन्होंने अपनी कर्मठता, योग्यता, देश भक्ति और सादगी की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की.



प्रसिद्द स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानंद के पुत्र होने के नाते उन्हें जो संस्कार विरासत में मिले उन्हें, उन्होंने अपने अंतिम समय तक निभाया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य तथा प्रथम महासचिव डॉ भाई महावीर विभिन्न उच्च पदों पर रहने के बावजूद सदा अहंकार से कोसों दूर रहे और समाज सेवा और परोपकार ही उनके जीवन का ध्येय रहा.



Wednesday, September 28, 2016

Aadharshila appeals to Government to honor Jeetendra, Tanuja, Mumtaz, Rishi Kapoor, Juhi Chawla & Dara Singh with Padma Awards

New Delhi, 15 September - Aadharshila – a group of writers, journalists and artists has congratulated and appreciated PM Narendra Modi and Home Minister Rajnath Singh, for making Padma Awards, a transparent process. Also it has appealed to Indian Government to honor Jeetendra, Mumtaz, Tanuja, Rishi Kapoor, Juhi Chawla, Shammi Kapoor and Dara Singh.  with Padma Awards. Mr. Pradeep Sardana, a senior journalist, noted film critic and President Aadharshila has written a letter to Honorable President, Prime Minister and Home Minister and suggested the Government to remember some great Film artists, for this year of Padma Awards, who has given their utmost contribution to the art. Still these dignitaries have not been honored even with Padma Shree, so Padma Vibhushan and Padma Bhushan are far away.




















Mr. Sardana has also written that Indian Government has honored 2679 people in total, with Padma shree awards, from the year 1954 till 2016. But in these 62 years, there are many film dignitaries who have been ignored to be honored with Padma Awards, but should have awarded long back. These include wrestler and actor Dara Singh, and actor popular for his unique style Shammi Kapoor, who had unfortunately left the world, without being honored.  Well known senior actor Jeetendra, Mumtaz, Tanuja, Rishi Kapoor and  Juhi Chawla have been far away from this big national honor. However many artists who have been much junior and ordinary, had been honored with Padma Awards.



















The symbol of power and strength and the one who has defeated all the national- international wrestling champions, and became the world champion, known as Rustam-e-Hind Dara Singh is a true Bharat Ratna, but the Government has always ignored him. Dara Singh has acted in 215 films and directed 7 films, from the year 1952 to 2011, and contributed widely to Indian Cinema as well. And the role of Hanuman, played by him in TV series ‘Ramayana’, requires no words to explain his popularity in Indian Television. He had been Rajya Sabha MP from BJP, as well.
























On the other hand, the Indian Government has been very generous to Kapoors, the biggest family of Indian Cinema. PrithviRaj Kapoor, Raj Kapoor and Shashi Kapoor had been honored with Padma Bhushan Awards, and had been honored with Dada sahib Phalke Award as well. But two more gems of Kapoor family- Shammi kapoor and Rishi Kapoor has not been awarded with Padma Awards yet. The contribution of Shammi Kapoor has been important because he had transformed the traditional image of an Indian hero. Since 1953, he has done memorable roles in almost 100 films in his career span of 58 years. Also, Rishi Kapoor has completed more than 43 years in Indian Film Industry. He has started his career in 1973 with the film ‘Bobby’, and has given many memorable films in his entire journey till now of 130 films. Now, the senior film star Jeetendra, 74 years old and has done 175 films in his career span, starting from 1959. He has been also known for the new revolutionary change in Indian Television, with his production banner Balaji Telefilms. Veteran actress Tanuja, 72 years old, has done more than 100 films, since 1952. Besides this, most charming actress Mumtaz, who is now 69 years old, has done about 100 films, since 1958. On the other hand beautiful and graceful 48 years old Juhi Chawla, has done around 100 films, since 1986. But they all have been far away from Padma Awards.
If the Indian Government will honor Jeetendra, Tanuja, Mumtaz, Rishi Kapoor and Juhi Chawla with Padma Bhushan or Padma Shree, along with Posthumous Padma Honors to Dara Singh and Shammi kapoor, then it will not only rectify the ignorance done by previous Governments, but will also spread the noble message to the people.



About Aadharshila-
‘Aadharshila’ has been dedicated to promoting and giving honor to art, culture and artistes since 1982. Many artistes presented or awarded by Aadharshila have achieved name and fame in their respective fields. Some of the most notable Aadharshila awardees include Ustad Bismillah Khan, Birju Maharaj, Anil Biswas, Tarachand Barjatya, B.R. Chopra, Ramanand Sagar, Surendra Pratap Singh, Kamleswar, Ashok Chakradhar, Surendra Sharma, Devki Nandan Pandey, B.M.Shah, Shubha Mudgal, S M Jaheer, Asaawri Pawar, and Saroja Vaidynathan. ‘Aadharshila’ has also been active in preserving arts that has become endangered and giving the honor to the artistes who keep them alive.
The stage of Aadharshila has been honoring the great artists of their respective fields with Aadharshila Awards. And the dignitaries who grant these awards include Dr. Shankar Dayal Sharma, Sh. Chandrashekhar, Sh. Indra Kumar Gujaral, Sh. H.K.L Bhagat, Dr. Sahib Singh Verma, Dr. Bhai Mahavir and Dr. Karan Singh. Aadharshila has been actively working to safeguard the endangered arts and artists, and helping them to get their deserving honors.




Monday, September 19, 2016

‘आधारशिला’ की जीतेंद्र, ऋषि कपूर, मुमताज, तनूजा, जूही चावला और दारा सिंह को पदम पुरस्कार देने की अपील


नयी दिल्ली,16 सितम्बर 2016, लेखकोंपत्रकारों और कलाकारों की प्रसिद्ध संस्था आधारशिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पदम पुरस्कारों में पारदर्शिता लाने के लिए बधाई देते हुए उनके इस कार्य की सराहना की है. साथ ही आधारशिलाने भारत सरकार से दारा सिंह,शम्मी कपूर,जीतेंद्र, और ऋषि कपूर के साथ अभिनेत्री तनूजा, मुमताज और जूही चावला को पदम् पुरस्कारों से सम्मानित करने की अपील की है. संस्था के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार तथा जाने माने फिल्म समीक्षक श्री प्रदीप सरदाना ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से पत्र लिखकर कहा है कि पदम पुरस्कारों के लिए इस वर्ष कुछ ऐसे कलाकारों को भी याद कर लिया जाए जिन्होंने अपनी कला से अपार योगदान दिया है.फिर भी उन्हें अभी तक पदम् विभूषण या पदम् भूषण तो दूर पदमश्री तक नहीं मिला.




श्री सरदाना ने यह भी लिखा है कि भारत सरकार सन 1954 से 2016 तक कुल 2679 व्यक्तियों को पदमश्री पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है.लेकिन इन 62 बरसों में बहुत से ऐसे फिल्म कलाकार पदम पुरस्कारों से गौरान्वित होने से रह गए हैं जिन्हें यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था. इनमें विश्वप्रसिद्द पहलवान और अभिनेता दारा सिंह और अपने अनूठे अंदाज के लोकप्रिय अभिनेता शम्मी कपूर तो यह सम्मान पाए बिना ही इस दुनिया से विदा हो गए. उधर जाने माने वरिष्ठ अभिनेता जीतेंद्र, तनूजा, मुमताज, ऋषि कपूर और जूही चावला अपनी बरसों की कला साधना के बावजूद देश के इस बड़े सम्मान से दूर हैं. जबकि इनसे कई जूनियर और कुछ साधारण कलाकारों को भी पदम पुरस्कार मिल चुके हैं.





पहलवानी और शक्ति का पर्याय बन चुके तथा अपनी कुश्तियों में अपने समय के सभी पहलवानों को हराकर विश्व विजेता बन चुके रुस्तम-ए-हिन्द दारा सिंह तो सही मायने में भारत रत्न के हकदार रहे लेकिन सरकार ने उन्हें हमेशा भुला दिया.जबकि दारा सिंह ने 1952 से लेकर 2011 तक लगभग 215 फिल्मों में अभिनय करके और 7 फिल्मों का निर्देशन करके फिल्म संसार को भी अपना अपार योगदान दिया. साथ ही रामायण जैसे सीरियल में हनुमान बनकर टीवी की दुनिया में भी अपनी अमिट छवि बनायीं. वह भाजपा के राज्यसभा सासंद भी रहे.




उधर फिल्म जगत के सबसे बड़े कपूर परिवार पर भारत सरकार यूँ तो काफी मेहरबान रही. पृथ्वीराज कपूर,राज कपूर और शशि कपूर तीनों को पदम भूषण पुरस्कारों से नवाजा गया. साथ ही तीनों को दादा साहेब फाल्के भी मिला.लेकिन इस खानदान के दो अनुपम सितारे शम्मी कपूर और ऋषि कपूर को पदमश्री तक न मिलना बेहद खलता है. शम्मी कपूर का योगदान इसलिए भी अहम् है कि उन्होंने भारतीय सिनेमा के नायक को परंपरागत छवि से निकालकर उसे मस्त मौला बनाया. सन 1953 से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले शम्मी कपूर ने 58 बरस फिल्मों में काम करके करीब 100 फिल्मों में यादगार भूमिका की. साथ ही ऋषि कपूर को भी फिल्मों में काम करते हुए 43 बरस से भी ज्यादा हो गए हैं.सन 1973 से बॉबी फिल्म से अब तक की उनकी अभिनय यात्रा में लगभग 130 फिल्मों में काम करते हुए ऋषि कपूर ने एक से एक यादगार भूमिका की है. इनके अलावा जीतेंद्र जैसे वरिष्ठ फिल्म अभिनेता जो अब 74 साल के हो गए हैं और 1959 से अब तक करीब 175 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपनी बालाजी टेलेफिल्म्स के माध्यम से भारतीय टेलीविजन की दुनिया में नयी क्रांति का बड़ा श्रेय भी उन्हें जाता है. लेकिन जीतेंद्र को भी अभी तक कोई भी पदम् पुरस्कार नहीं मिला है. जबकि 72 साल की हो चुकी  तनूजा, 1952 से फिल्मों में काम करते हुए 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उधर कई यादगार फिल्मों की दिलकश अदाकारा मुमताज भी करीब 100 फिल्मों में काम करते हुए अब 69 वर्ष की हो गयी हैं. जूही चावला भी फ़िल्मी दुनिया की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिन्होंने लगभग 100 फिल्मों की अपनी अब तक की फिल्म यात्रा में कई शानदार फ़िल्में दी हैं.लेकिन ये सभी अभी तक पदम् पुरस्कारों से दूर हैं.
यदि सरकार पिछली सरकारों की भूल सुधारते हुए जीतेंद्र, तनूजा, मुमताज, ऋषि कपूर और जूही चावला को पदमभूषण या पदमश्री देने के साथ दारा सिंह और शम्मी कपूर को भी मरणोपरांत पदम् पुरस्कार से सम्मानित करे तो सर्वत्र एक अच्छा सन्देश जाएगा.



आधारशिला’ के सम्बन्ध में- लेखकों,पत्रकारों और कलाकारों की संस्था आधारशिला सन् 1982 से कला, संस्कृति और कलाकारों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए जुटी है। आधारशिला द्वारा प्रस्तुत और पुरस्कृत कई कलाकार आज अपने अपने क्षेत्र में लोकप्रिय और स्थापित हैं। जिनमें से कई कलाकारों को आधारशिला ने ही पहली बार विशाल मंच प्रदान किया। साथ ही आधारशिला छिपे हुए और उभरते हुए कलाकारों के साथ स्थापित कलाकारों को भी सम्मानित करती रहती है। पिछले वर्षों में उस्ताद बिस्मल्लाह खान, बिरजू महाराज, अनिल बिस्वास, ताराचंद बड़जात्या, बी आर चोपड़ा, रामानंद सागर,सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश्वर, अशोक चक्रधर, सुरेन्द्र शर्मा,देवकी नन्दन पांडे, शुभा मुद्गल, एस एम जहीर, असावरी पवार और सरोजा वैद्यनाथन जैसे बहुत से कलाकार आधारशिला एवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
आधारशिला के मंच से इन्हें आधारशिला पुरस्कार डा. शंकर दयाल शर्मा, श्री चंद्रशेखर, श्री इंद्र कंमार गुजराल, श्री एच के एल भगत, डा. साहिब सिंह वर्मा,डा. भाई महावीर और  डा.कर्ण सिंह जैसी महान विभूतियों ने प्रदान किया। 



Tuesday, May 3, 2016

Senior Journalist Pradeep Sardana receives Gaurav Shiromani Award

Senior Journalist Pradeep Sardana receives Gaurav Shiromani Award


New Delhi, 27th April 2016- Senior Journalist, Editor- Punarvas, and well known Film Critic Mr. Pradeep Sardana was honored with the prestigious Gaurav Shiromani Award. Mr. Sardana has received this honor, for his outstanding contribution in the field of Journalism and Social Service, at NDMC auditorium, New Delhi, by well known magician P.C Sarkar, Samrat Shankar and Ashok Kharbanda, in South Asian Nations' 3rd SAARC Magic Festival. Organized by IBM and Jaadu Kala Trust, the event was graced by 250 magicians and artists from India and abroad.

Mr. Sardana has been in the field of Journalism, from last 40 years, and had started his career at a young age of just 13 years. He has been the youngest editor in the country. When he started the first publication of his newspaper Punarvas, he was just 17 years old. He has written more than 10,000 articles, 1200 cover stories, with numerous reports and interviews for almost all leading and prestigious newspapers-magazines of country, including Times of india, Navbharat Times, Hindustan, Dainik Jagran, Amar Ujala, Jansatta, Lokmat Samachar, Dainik Tribune, Hari Bhoomi, Rajasthan Patrika, Sandhya times, and India Today, Saptahik Hindustan, Dharmayug etc. Also, he had started the journalism on TV in India. Mr. Sardana has been also associated with Electronic Media since 1980. Currently he has been associated with almost all leading News Channels as Panelist and Film-TV Expert, and producing-directing documentaries for various channels as well. Being the President of Aadharshila- a group of writers, journalists and artists, he has been working to bring in fame various talents of nation, and contributing in the fields of Art, Society and Literature.

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना को ‘गौरव शिरोमणि सम्मान’

           वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना को ‘गौरव शिरोमणि सम्मान’


नयी दिल्ली,27 अप्रैल,2016 वरिष्ठ पत्रकार, ‘पुनर्वास’ साप्ताहिक के संपादक और जाने माने फिल्म समीक्षक श्री प्रदीप सरदाना को प्रतिष्ठित ‘गौरव शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया. पत्रकारिता एवं सामजिक क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य और सराहनीय योगदान के लिए श्री सरदाना को यह पुरस्कार नयी दिल्ली के एनडीएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के तीसरे सार्क जादू उत्सव में सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर,पी सी सरकार, और अशोक खरबंदा द्वारा प्रदान किया गया.आईबीएम संस्था और जादू कला ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस सार्क उत्सव में देश विदेश के 250 से अधिक जादूगर और कलाकार सम्मिलित हुए.
पिछले लगभग 40 बरसों से पत्रकारिता में सक्रिय श्री प्रदीप सरदाना ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत मात्र 13 बरस की आयु में ही कर दी थी. वह देश के सबसे कम उम्र के संपादक भी हैं. श्री सरदाना ने अपने समाचार पत्र ‘पुनर्वास’ का जब प्रथम प्रकाशन आरम्भ किया तब वह मात्र 17 बरस के थे. पत्रकार के रूप में देश के लगभग तमाम बड़े और प्रतिष्ठित समाचार पत्र पत्रिकाओं से जुड़े श्री सरदाना के अब तक नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला, जनसत्ता, लोकमत समाचार, दैनिक ट्रिब्यून, हरि भूमि, राजस्थान पत्रिका, आज. सांध्य टाइम्स जैसे पत्रों और इंडिया टुडे, साप्ताहिक हिन्दुस्तान और धर्मयुग जैसी पत्रिकाओं में 10 हज़ार से अधिक लेख और करीब 1200 कवर स्टोरी के साथ अनेक रिपोर्ट्स और इंटरव्यू प्रकाशित हो चुके  हैं. देश में टीवी पर पत्रकारिता की शुरुआत भी श्री सरदाना ने की. प्रदीप सरदाना प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी 1980 के दशक से जुड़े हैं. वह आज के लगभग सभी प्रमुख टीवी चैनल्स के साथ एक्सपर्ट पेनेलिस्ट व् फिल्म टीवी विशेषज्ञ के रूप में तो जुड़े ही हैं साथ ही विभिन्न चैनल्स के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण- निर्देशन के कार्य में भी वह सक्रिय हैं. लेखको,पत्रकारों और कलाकारों की संस्था ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष के रूप में भी श्री सरदाना बहुत सी नयी प्रतिभाओं को सामने लाने के साथ कला,समाज और साहित्य की दुनिया में अपना यथा संभव योगदान देते रहते हैं.