लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की संस्था
‘आधारशिला’ ने जानेमाने शिक्षाविद, मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व
राज्यसभा सदस्य डॉ भाई महावीर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी
श्रद्धांजिली व्यक्त की है. ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप
सरदाना ने कहा कि मैं डॉ भाई महावीर को पिछले 35 वर्षों से जानता था, वह
सिद्धांतों और सादगी की अविस्मरणीय मिसाल थे. जीवन भर वह अपने देशभक्ति,ईमानदारी,न्याय
और सत्यता के सिद्दांतों पर अडिग रहे. वह दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज के प्राध्यापक
रहे या वहां प्राचार्य, चाहे राज्यसभा के सदस्य या मध्यप्रदेश के राज्यपाल सभी जगह
उन्होंने अपनी कर्मठता, योग्यता, देश भक्ति और सादगी की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की.
प्रसिद्द स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानंद के
पुत्र होने के नाते उन्हें जो संस्कार विरासत में मिले उन्हें, उन्होंने अपने
अंतिम समय तक निभाया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य तथा प्रथम महासचिव डॉ भाई
महावीर विभिन्न उच्च पदों पर रहने के बावजूद सदा अहंकार से कोसों दूर रहे और समाज
सेवा और परोपकार ही उनके जीवन का ध्येय रहा.
No comments:
Post a Comment