Tuesday, May 3, 2016

Senior Journalist Pradeep Sardana receives Gaurav Shiromani Award

Senior Journalist Pradeep Sardana receives Gaurav Shiromani Award


New Delhi, 27th April 2016- Senior Journalist, Editor- Punarvas, and well known Film Critic Mr. Pradeep Sardana was honored with the prestigious Gaurav Shiromani Award. Mr. Sardana has received this honor, for his outstanding contribution in the field of Journalism and Social Service, at NDMC auditorium, New Delhi, by well known magician P.C Sarkar, Samrat Shankar and Ashok Kharbanda, in South Asian Nations' 3rd SAARC Magic Festival. Organized by IBM and Jaadu Kala Trust, the event was graced by 250 magicians and artists from India and abroad.

Mr. Sardana has been in the field of Journalism, from last 40 years, and had started his career at a young age of just 13 years. He has been the youngest editor in the country. When he started the first publication of his newspaper Punarvas, he was just 17 years old. He has written more than 10,000 articles, 1200 cover stories, with numerous reports and interviews for almost all leading and prestigious newspapers-magazines of country, including Times of india, Navbharat Times, Hindustan, Dainik Jagran, Amar Ujala, Jansatta, Lokmat Samachar, Dainik Tribune, Hari Bhoomi, Rajasthan Patrika, Sandhya times, and India Today, Saptahik Hindustan, Dharmayug etc. Also, he had started the journalism on TV in India. Mr. Sardana has been also associated with Electronic Media since 1980. Currently he has been associated with almost all leading News Channels as Panelist and Film-TV Expert, and producing-directing documentaries for various channels as well. Being the President of Aadharshila- a group of writers, journalists and artists, he has been working to bring in fame various talents of nation, and contributing in the fields of Art, Society and Literature.

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना को ‘गौरव शिरोमणि सम्मान’

           वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना को ‘गौरव शिरोमणि सम्मान’


नयी दिल्ली,27 अप्रैल,2016 वरिष्ठ पत्रकार, ‘पुनर्वास’ साप्ताहिक के संपादक और जाने माने फिल्म समीक्षक श्री प्रदीप सरदाना को प्रतिष्ठित ‘गौरव शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया. पत्रकारिता एवं सामजिक क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य और सराहनीय योगदान के लिए श्री सरदाना को यह पुरस्कार नयी दिल्ली के एनडीएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के तीसरे सार्क जादू उत्सव में सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर,पी सी सरकार, और अशोक खरबंदा द्वारा प्रदान किया गया.आईबीएम संस्था और जादू कला ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस सार्क उत्सव में देश विदेश के 250 से अधिक जादूगर और कलाकार सम्मिलित हुए.
पिछले लगभग 40 बरसों से पत्रकारिता में सक्रिय श्री प्रदीप सरदाना ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत मात्र 13 बरस की आयु में ही कर दी थी. वह देश के सबसे कम उम्र के संपादक भी हैं. श्री सरदाना ने अपने समाचार पत्र ‘पुनर्वास’ का जब प्रथम प्रकाशन आरम्भ किया तब वह मात्र 17 बरस के थे. पत्रकार के रूप में देश के लगभग तमाम बड़े और प्रतिष्ठित समाचार पत्र पत्रिकाओं से जुड़े श्री सरदाना के अब तक नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला, जनसत्ता, लोकमत समाचार, दैनिक ट्रिब्यून, हरि भूमि, राजस्थान पत्रिका, आज. सांध्य टाइम्स जैसे पत्रों और इंडिया टुडे, साप्ताहिक हिन्दुस्तान और धर्मयुग जैसी पत्रिकाओं में 10 हज़ार से अधिक लेख और करीब 1200 कवर स्टोरी के साथ अनेक रिपोर्ट्स और इंटरव्यू प्रकाशित हो चुके  हैं. देश में टीवी पर पत्रकारिता की शुरुआत भी श्री सरदाना ने की. प्रदीप सरदाना प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी 1980 के दशक से जुड़े हैं. वह आज के लगभग सभी प्रमुख टीवी चैनल्स के साथ एक्सपर्ट पेनेलिस्ट व् फिल्म टीवी विशेषज्ञ के रूप में तो जुड़े ही हैं साथ ही विभिन्न चैनल्स के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण- निर्देशन के कार्य में भी वह सक्रिय हैं. लेखको,पत्रकारों और कलाकारों की संस्था ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष के रूप में भी श्री सरदाना बहुत सी नयी प्रतिभाओं को सामने लाने के साथ कला,समाज और साहित्य की दुनिया में अपना यथा संभव योगदान देते रहते हैं.